मुख्यमंत्री मेधा छात्रवृत्ति योजना 2025      Jharkhand NMMS Scholarship 2025      JAC 10th Result 2025   

Jharkhand Model School Admission 2025 [ Online Apply ]

Jharkhand Model School Admission 2025: Jharkhand Academic Council (JAC Board) has released the Admission notification of the JAC Model School Entrance Examination 2025. All Students are invited from all eligible & interested candidates for this admission. All details including eligibility criteria, Application Fee, age limit, etc are below provided.

Jharkhand Model School Admission

Post Jharkhand Model School Admission 2025
Board Jharkhand Academic Council
Name Of Exam JAC Model School Entrance Examination 2025
Session 2025
Online Apply Start 25 March 2025
Online Apply End 15 April 2025
Admit Card 29 April 2025
Exam Date 05 May 2025
Official Website J.A.C.

JAC Model School Admission 2025

झारखंड मॉडल स्कूल प्रवेश परीक्षा में कक्षा 6वीं में प्रवेश के लिए झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षा है। वर्ष 2025 में राज्य में संचालित Jharkhand Model School Admission 2025 हेतु छात्र / छात्राओं से आवेदन आमंत्रित किया गया है। ये स्कूल झारखंड सरकार द्वारा राज्य के छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे हैं। सभी मॉडल विद्यालय अंग्रेजी माध्यम से संचालित होंगे तथा पूर्णतः गैर-आवासीय होंगे।

Eligibility Criteria

Jharkhand Model School Entrance Examination 2025 में Eligible होने के लिए पात्रता मानदंड इस प्रकार हैं:-

  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 01 अप्रैल 2025 को 10 (दस) वर्ष और अधिकतम आयु 12 (बारह) वर्ष होनी चाहिए।
  • उम्मीदवार को संबंधित जिले का निवासी होना चाहिए।
  • उम्मीदवार को कक्षा 5 (पांच) पास होना चाहिए या कक्षा 6 (छह) में अध्ययनरत होना चाहिए।
  • जिले के किसी भी स्कूल से कक्षा 5 (पांच) उत्तीर्ण छात्र होना चाहिए।

Exam Pattern

  • यह परीक्षा OMR Sheet आधारित होगी।
  • परीक्षा कक्षा 5वी के पाठ्यक्रम पर आधारित होगा।
  • विषयवार अंकों का निर्धारण निम्न अनुसार होगा:-
Subjects Marks
English 30
Math 30
Social Science 40
कुल अंक  100

Selection Process

  • मॉडल विद्यालयों के वर्ग VI (छठा ) में नामांकन मेधा सूची के आधार पर होगा।
  • नामांकन में राज्य के जिला स्तरीय आरक्षण नीति का अनुपालन किया जायेगा।
  • मेधा सूची का निर्माण जिला स्तर पर किया जाएगा।
  • एक विद्यालय में कुल 40 (चालीस) छात्र / छात्राओं का नामांकन होगा।
  • रिक्त सीटों पर नामांकन विद्यालय प्रबंधन समिति के माध्यम से विद्यालय के पोषण क्षेत्र के बच्चे को विद्यालय स्तर पर प्रवेश परीक्षा आयोजित कर लिया जायेगा ।
  • आरक्षित कोटि के अभ्यर्थियों को कार्मिक, प्रशासनिक सुधार एवं राजभाषा विभाग, झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित सक्षम प्राधिकार (अनुमण्डल पदाधिकारी) द्वारा निर्गत आरक्षण कोटि / जाति प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना आवश्यक होगा।
  • अनुपलब्धता की स्थिति में वे आवेदन जमा कर सकते हैं, परन्तु नामांकन के समय उन्हें मूल रूप से या सत्यापित प्रति उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा। अन्यथा की स्थिति में उनका अभ्यर्थित्व रद्द समझा जाएगा। किसी भी परिस्थिति में आवेदन में भरे गए कोटि का परिवर्तन नहीं किया जायेगा।

Exam Fee

  • यह परीक्षा पूरी तरह नि:शुल्क है। आवेदक को आवेदन पत्र या परीक्षा के लिए कोई परीक्षा शुल्क का भुक्तान नही करना होगा।

Important Document

1 आधार कार्ड
2 निवास प्रमाण पत्र
3 जन्म प्रमाण पत्र
4 कक्षा 5वीं का मार्क शीट
5 ईमेल, मोबाइल नंबर
6 पासपोर्ट साइज़ फोटो
7 हस्ताक्षर

How to apply

  • झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के Official Website पर जायें।
  • Model School Admission 2025 के Link पर Click करें ।
  • या निचे दिए Important लिंक पर जायें तथा Online Apply पर क्लिक करें।
  • “Click Here to Fill-up the Application Form” लिक पर Click करें।
  • आवेदक अपने विद्यालय का जिला और ब्लॉक, अपना नाम, पिता तथा माता का नाम, लिंग, जाति, जन्म तिथि जैसे आवश्यक जरुरी विवरण भरे।
  • आवेदक अपने विद्यालय का नाम जिसमें वर्तमान में अध्ययन कर रहे है उसकी सारी जानकारी भरे।
  • आवेदक अपना ईमेल, मोबाइल नंबर, स्थायी पता तथा वो पता दे जिसमे आपको संपर्क किया जा सके।
  • आवेदक अपना पासपोर्ट साइज़ फोटो दे जिसका साइज़ 50KB हो तथा JPG/JPEG में हो।
  • आवेदक अपना हस्ताक्षर दे जिसका साइज़ 20KB हो तथा JPG/JPEG में हो।
  • आवेदक अपना निवास प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र तथा कक्षा 5वीं का मार्क शीट अपलोड करें।

Important Link

About Us

हमारे इस वेबसाइट के माध्यम से झारखण्ड बोर्ड की तैयारी कर रहें सभी छात्रो  के लिए JAC Board द्वारा प्रकाशित सभी प्रकार की जानकारी सबसे पहले आप सभी को सूचित कर दिया जायेगा,  सभी छात्र हमारे वेबसाइट jacupdate.in विजिट करते रहे ताकि आप सभी को जेक बोर्ड की जानकरी मिलती रहें। अगर किसी छात्र को अभी भी Admission Form डाउनलोड करने में कोई समस्या आ रही है तो हमें कमेंट बॉक्स में बताएं।