JAC 8th Science Model Paper Answer 2025: Jharkhand Academic Council (JAC) has released the class 8th Science model paper 2025. JAC class 8th Science model paper 2025 contains the format of Objective questions coming in the board exam 2025, which makes it easier for the students to prepare for the exam. Therefore, our team has prepared the answer of JAC class 8th Science model paper 2025 which is based on the question bank released by JAC. You can download JAC class 8th Science model paper answer 2025 PDF in jacupdate.in website. JAC class 8th Science model paper answer 2025 PDF download link is given below, which you can easily download.
Post | JAC 8th Science Model Paper Answer 2025 |
Board | Jharkhand Academic Council |
Name Of Exam | Jharkhand 8th Examination 2025 |
Session | 2024-25 |
Date Of Exam | 28 January 2025 |
Official Website | J.A.C. |
1. सूक्ष्म जीव का निवास स्थान कहां है?
(A) वायु में
(B) पानी में
(C) जीवित वस्तुओं पर
(D) उपर्युक्त सभी
Ans:- (D) उपर्युक्त सभी
2. निम्नलिखित में कौन सा रोग मच्छर से फैलता है?
(A) पोलियो
(B) रिंगवर्म
(C) हैजा
(D) मलेरिया
Ans:- (D) मलेरिया
3. बायोडीजल के निर्माण में कौन सूक्ष्मजीव सहायक है?
(A) प्रोटोजोआ
(B) जीवाणु
(C) शैवाल
(D) कवक
Ans:- (C) शैवाल
4. निम्न में से सबसे बड़ी कोशिका कौन है?
(A) अमीबा
(B) शुतुरमुर्ग का अंडा
(C) माइकोपलसमा
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (B) शुतुरमुर्ग का अंडा
5. कोशिका के किस भाग में गुणसूत्र उपस्थित होता है?
(A) केन्द्रक में
(B) कोशिका द्रव्य में
(C) कोशिका भित्ति में
(D) इनमे से कोई नहीं
Ans:- (A) केन्द्रक में
6. किस धातु की भौतिक अवस्था द्रव्य रूप में होती है?
(A) जस्ता
(C) पारा
(B) तांबा
(D) टीन
Ans:- (C) पारा
7. एक्स-रे करने हेतु किस धातु का उपयोग किया जाता है?
(A) टीन
(B) सोना
(C) ताबा
(D) लेड
Ans:- (D) लेड
8. झारखंड के जादूगोड़ा में किस धातु की प्रचुरता विद्यमान है?
(A) कोयला
(B) अभ्रक
(C) यूरेनियम
(D) अयस्क
Ans:- (C) यूरेनियम
9. धातुओं का वह गुण जिससे उन्हें पीटकर चादर बनाई जा सकती हैं-
(A) तन्यता
(B) कुचालकता
(C) आघातवर्धनीयताः
(D) लचीलापन
Ans:- (C) आघातवर्धनीयताः
10. इनमे से ऊष्मा की सबसे कम चालक धातु कौन सी है?
(A) एल्युमीनियम
(B) पारा
(C) चांदी
(D) सोना
Ans:- (B) पारा
11. निम्नलिखित में कौन-सा घोल विद्युत् का कुचालक है –
(A) नींबू का रस
(B) नल का पानी
(C) सिरका
(D) आसूत जल
Ans:- (D) आसूत जल
12. किसी धातु पर इच्छित धातु की परत निक्षेपित करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं?
(A) विद्युत् लेपन
(B) ऑक्सीकरण
(C) जस्तीकरण
(D) विद्युत् अपघटन
Ans:- (A) विद्युत् लेपन
13. निम्नलिखित में से किनमे आतंरिक जनन होता है?
(A) मछली
(B) मेंढक
(C) स्टार फिश
(D) मुर्गी
Ans:- (D) मुर्गी
14. हाइड्रा में जनन की विधि है-
(A) बहुविभाजन
(B) मुकुलन
(C) खडन
(D) द्विविभाजन
Ans:- (B) मुकुलन
15. पृथ्वी की सतह से ऊँचाई के बढ़ने के साथ-साथ वायुमण्डलीय दबाव-
(A) घटता
(B) बढ़ता
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) घटता
16. दाब का मात्रक क्या है?
(A) पास्कल
(B) न्यूटन प्रति वर्ग मीटर
(C) दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) दोनों
17. निम्नांकित बलों में कौन-सा संपक्ति बल है
(A) गुरुत्व बल
(B) चुम्बकीय बल
(C) स्थिर विद्युत बल
(B) चुम्बकीय बल
(D) घर्षण बल
Ans:- (D) घर्षण बल
18. निम्नलिखित में कौन सा पदार्थ अदशनशील है?
(A) लकड़ी
(B) कोयला
(C) पेट्रोल
(D) पत्थर
Ans:- (D) पत्थर
19. किसी पदार्थ के दहन का पोषक पदार्थ है?
(A) कार्बन
(B) जल
(C) ऑक्सीजन
(D) कार्बन मोनोक्साइड
Ans:- (C) ऑक्सीजन
20. किसी प्रथाला का सबसे अधिक गर्म भाग कौन सा है?
(A) सबसे बाहरी भाग
(B) सबसे अंदर का भाग
(C) मध्य भाग
(D) ये सभी भाग समान रूप से गर्म होते हैं
Ans:- (A) सबसे बाहरी भाग
21. निम्नलिखित में से कौन दो गुणसूत्र मिलकर नर शिशु के रूप में विकसित होता है?
(A) XX
(B) XY
(C) YY
(D) XXY
Ans:- (B) XY
22. विश्व AIDS दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 21 दिसम्बर
(B) 21 जून
(C) 1 दिसम्बर
(D) 1 जून
Ans:- (C) 1 दिसम्बर
23. स्त्रियों में होने वाले मासिक स्राव की सामान्य अवधि क्या है?
(A) 22 दिन
(C) 35 दिन
(B) 14 दिन
(D) 28 दिन
Ans:- (D) 28 दिन
24. समतल दर्पण से बना प्रतिबिम्ब होता है –
(A) आभासी
(B) वास्तविक
(C) घुघला
(D) कोई नहीं
Ans:- (A) आभासी
25. वह यंत्र जो दृष्टि रेखा पर नहीं रहने वाले वस्तुओं को भी दिखा सकता है-
(A) पेरिस्कोप
(B) क्लिडोस्कोप
(C) विक्षेपण
(D) दूरबीन
Ans:- (A) पेरिस्कोप
26. आँख में प्रवेश करने वाली प्रकाश किरणों को कौन नियंत्रित करता है?
(A) पुतली
(B) आईरिश
(C) कॉर्निया
(D) रेटिना
Ans:- (A) पुतली
27. वर्षा ऋतु में बोई जाने वाली एवं अक्टूबर से दिसम्बर तक फसल की कटाई वाली फसलें कहलाती हैं-
(A) रबी
(B) खरीफ
(C) दलहन
(D) तिलहन
Ans:- (B) खरीफ
28. स्वपोषी का उदहारण है-
(A) गाय
(B) बकरी
(C) तिलचट्टा
(D) अमरुद का पौधा
Ans:- (D) अमरुद का पौधा
29. हार्वेस्टर मशीन द्वारा फसल की की जाती है-
(A) जुलाई
(B) भण्डारण
(C) कटाई
(D) ढुलाई
Ans:- (C) कटाई
30. बड़े शहरों में रात्रि में चांद, तारे, ग्रह, उपग्रह क्यों नहीं दिखाई देता?
(A) उन्हें कोई देखता ही नहीं है
(B) बड़े शहरों में विद्युत सज्जा में छिप जाते है
(C) धूल, धुएं से भरे आसमान में कहीं खो जाते है
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) धूल, धुएं से भरे आसमान में कहीं खो जाते है
31. सबसे दूर का ग्रह कौन है?
(A) नेपच्यून
(B) शुक्र
(C) शनि
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) नेपच्यून
32. खगोलीय पिंडों की दूरी को किस इकाई में मापा जाता है?
(A) प्रकाश वर्ष
(C) किलोमीटर
(B) मीटर
(D) सेंटीमीटर
Ans:- (A) प्रकाश वर्ष
33. किस धर्षण की अपेक्षा सर्पों चषीण कम होता है?
(A) स्थैतिक धर्षण
(B) लोटनिक धर्षण
(C) दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं
Ans:- (A) स्थैतिक धर्षण
34. तरल (हया/जाल) में गति करने वाली वस्तु को उचित आकार देकर धर्षण बाल किया जा सकता
(A) अधिक
(B) कम
(C) समाप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (B) कम
35. किस आकृति की वस्तु पर तरल घर्षण कम हो जाता है?
(A) आयताकार
(B) वर्गाकार
(C) नौकाकार
(D) वृत्ताकार
Ans:- (C) नौकाकार
36. प्रथम पूर्ण रूप से संश्लेषित रेशा किसे कहा जाता है?
(A) रेशम
(B) नायलॉन
(C) रेयाॉन
(D) पॉलिएस्टर
Ans:- (B) नायलॉन
37. निम्न में से किस धागे की मजबूती सबसे अधिक होती है?
(A) कपास
(B) ऊन
(C) नायलॉन
(D) रेशम
Ans:- (C) नायलॉन
38. दमकल कर्मचारियों के कपड़ों पर किसकी परत चढ़ी होती है?
(A) मेलामाइन
(C) पॉलीथिन
(B) बेकेलाइट
(D) पॉली विनाइल क्लोराइड
Ans:- (A) मेलामाइन
39. ध्वनि की प्रबलता किस कारक पर निर्भर करती है?
(A) आयाम
(B) तारत्व
(C) प्रबलता
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (A) आयाम
40. ध्वनि की प्रबलता घटाने के लिए हमें ध्वनि के कंपनों
(A) की आवृत्ति घटानी होगी
(B) की आवृत्ति बढ़ानी होगी
(C) का आयाम बढ़ाना होगा
(D) का आयाम घटाना होगा
Ans:- (D) का आयाम घटाना होगा
41. परात्रय ध्वनि के कंपनियों की आवृत्ति होती है-
(A) 20 Hz और 20.000 Hz के बीच
(B) 20 Hz से नीचे
(C) 20,000 Hz से ऊपर
(D) 500 Hz और 10,000 Hz के बीच
Ans:- (C) 20,000 Hz से ऊपर
42. रिक्टर पैमाने पर किस तीव्रता वाला भूकंप विनाशकारी माना जाता है?
(A)3 तीव्रता वाला
(B) 4 तीव्रता वाला
(C)5 तीव्रता कला
(D) 7 या उससे अधिक तीव्रता वाला
Ans:- (D) 7 या उससे अधिक तीव्रता वाला
43. वायुमंडलीय विद्युत की खोज की थी:
(A) चेल्स में
(B) बजामिन फ्रैंकलिन ने
(C) न्यूटन ने
(D) विलियन गिल्बर्ट ने
Ans:- (B) बजामिन फ्रैंकलिन ने
44. ऊत्न से रगड़ी गई एबोनाइट की छडः
(A) ऊन से रगड़ी गई एबोनाइट की दूसरी छड़ को आकर्षित करती है।
(B) उल के साथ घिसने वाली एक और एबोनाइट रॉड पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है।
(C) रेशम से रगड़ी हुई कांच की छठ को आकर्षित करती है।
(D) रेशम से रगड़ी गई कांच की छड़ को प्रतिकर्षित करती है।
Ans:- (D) रेशम से रगड़ी गई कांच की छड़ को प्रतिकर्षित करती है।
45. वायुमंडल में किन गैसों की वृद्धि से विशतापन की समस्या हो रही है?
(A) सल्फर डाईऑक्साइड
(B) नाइट्रोजन
(C) कार्बन डाइऑक्साइड एवं मीथेन
(D) हाइड्रोजन
Ans:- (C) कार्बन डाइऑक्साइड एवं मीथेन
46. पृथ्वी पर पाई जाने वाली विशाल विवर्तनिक प्लेटों की संख्या है:
(A) 6
(B) 7
(C) 8
(D) 10
Ans:- (A) 6
47. ताजमहल में लगे पत्थरों का क्षरण हो रहा है, इसका मुख्य कारण है
(A) अम्ल वर्षा
(B) विश्वतापन
(C) CNG
(D) LPG
Ans:- (A) अम्ल वर्षा
48. द्वितीय प्रदूषक है?
(A) कार्बनडाईऑक्साइহত
(B) सल्फर डाई ऑक्साइত
(C) नाइट्रोजन के ऑक्साइड
(D) सल्फर एवं नाइट्रोजन के अम्ल
Ans:- (D) सल्फर एवं नाइट्रोजन के अम्ल
49. कुछ प्रजातियों का विलुम होने और गायब होने के क्या कारण है?
(i) आवासो का विनाशा (ii) पेड़ लगाना (iii) वनों का संरक्षण (iv) शिकार
(A) (i) और (ii)
(B) (ii) और (iii)
(C) (iii) और (iv)
(D) (i) और (iv)
Ans:- (D) (i) और (iv)
50. पेट्रोलियम का कौन सा उत्पाद सडक निर्माण हेतु उपयोग में लाया जाता है?
(A) कोक
(B) गैस
(C) विटुमिन
(D) पेट्रोल
Ans:- (C) विटुमिन
Important Link
![]() |
Download |
JAC 8th Syllabus | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Official Website | JAC |
About Us
I hope this article will prove to be helpful for all the students of Jharkhand Academic Council Examination Board (JAC) who are going to appear in the JAC Board examination this year. Through this website of ours, all the information published by the JAC Board for all the students preparing for Jharkhand Board will be made known to you first, all the students keep visiting our website jacupdate.in so that all of you keep getting information about JAC Board.
If you have any question, then definitely tell us by commenting, there is a comment box below, through that you can send us a message or you can also contact us from the contact page. All the information about model set, syllabus, time-table, result, admission and scholarship etc. published by Jharkhand Academic Council (jac) will be provided on this website. So to visit this website, type Jacupdate.In in Google. JAC Class 8th Science Model Paper Answer 2025.