JAC 8th Hindi Model Paper Answer 2025: Jharkhand Academic Council (JAC) has released the class 8th Hindi model paper 2025. JAC class 8th Hindi model paper 2025 contains the format of Objective questions coming in the board exam 2025, which makes it easier for the students to prepare for the exam. Therefore, our team has prepared the answer of JAC class 8th Hindi model paper 2025 which is based on the question bank released by JAC. You can download JAC class 8th Hindi model paper answer 2025 PDF in jacupdate.in website. JAC class 8th Hindi model paper answer 2025 PDF download link is given below, which you can easily download.
Post | JAC 8th Hindi Model Paper Answer 2025 |
Board | Jharkhand Academic Council |
Name Of Exam | Jharkhand 8th Examination 2025 |
Session | 2024-25 |
Date Of Exam | 28 January 2025 |
Official Website | J.A.C. |
खण्ड – क अपठित बोध
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 1-4 के लिए सही उत्तर का चयन करें-
दीपावली भारत का एक प्रमुख त्योहार है, जिसे “रोशनी का पर्व” भी कहा जाता है। यह त्योहार कार्तिक माह की अमावस्या को मनाया जाता है। दीपावली भगवान श्रीराम के 14 वर्षों के वनवास के बाद अयोध्या लौटने की खुशी में मनाई जाती है। इस दिन घरों को दीयों और रंगीन लाइटों से सजाया जाता है। लोग अपने घरों की सफाई करते हैं, नए कपड़े पहनते हैं और स्वादिष्ट व्यंजनों का आनंद लेते हैं।
1. ‘रोशनी का पर्व’ किस भारतीय त्योहार को माना गया है ?
(A) दीपावली
(B) होली
(C) रक्षाबंधन
(D) दुर्गापूजा
Ans:- (A) दीपावली
2. दीपावली किस महीने में मनाई जाती है?
(A) भाद्रपद
(B) कार्तिक
(C) चैत्र
(D) माघ
Ans:- (B) कार्तिक
3. दीपावली का त्योहार किस घटना की खुशी में मनाया जाता है?
(A) भगवान श्रीकृष्ण के जन्म की
(B) भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने की
(C) दुर्गा पूजा की
(D) महाशिवरात्रि की
Ans:- (B) भगवान श्रीराम के अयोध्या लौटने की
4. कौन 14 वर्षों के वनवास में थे ?
(A) कृष्ण
(B) भरत
(C) राम
(D) दशरथ
Ans:- (C) राम
निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 5-8 के लिए सही उत्तर का चयन करें-
जल ही जीवन का आधार,
बिन जल सूना हर संसार नदियाँ,
सरोवर और ताल,
इनसे ही हरियाली माला बूंद-बूंद को बचाना सीखो,
जल संकट से नाता तोड़ो।
पेड़ लगाकर छाँव बढ़ाओ,
धरती का श्रृंगार सजाओ।
5. पद्यांश में जल को किसका आधार बताया गया है?
(A) धन का
(B) जीवन का
(C) शिक्षा का
(D) संस्कृति का
Ans:- (B) जीवन का
6. किसके बिना संसार सूना है ?
(A) धन
(B) जल
(C) पेड़
(D) घर
Ans:- (B) जल
7. जल संकट से बचने के लिए क्या करना चाहिए?
(A) नदियाँ सुखा देनी चाहिए
(B) बूंद-बूंद जल को बचाना चाहिए
(C) जल का संग्रह रोक देना चाहिए
(D) केवल वर्षा जल का उपयोग करना
Ans:- (B) बूंद-बूंद जल को बचाना चाहिए
8. धरती का श्रृंगार कैसे किया जा सकता है?
(A) घर बनाकर
(B) पेड़ लगाकर
(C) नदियाँ सुखाकर
(D) खदानें खोदकर
Ans:- (B) पेड़ लगाकर
खण्ड – ख (व्याकरण)
9. ‘राजपुत्र’ में कौन-सा समास है?
(A) इंद्र
(B) तत्पुरुष
(C) अव्ययीभाव
(D) कर्मधारय
Ans:- (B) तत्पुरुष
10. ‘आशा’ शब्द का विलोम क्या है?
(A) निराशा
(B) हताश
(C) उत्साह
(D) परिश्रम
Ans:- (A) निराशा
11. ‘विद्यालय’ का संधि विच्छेद क्या है?
(A) विद्या + आलय
(B) विद्या + अलय
(C) विद्य + आलय
(D) विद्या + लय
Ans:- (A) विद्या + आलय
12. ‘सूर्य’ का पर्यायवाची शब्द कौन-सा है?
(A) चंद्रमा
(B) रवि
(C) धरती
(D) वरुण
Ans:- (B) रवि
13. ‘अनुपस्थित’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
(A) अनु
(B) अन
(C) उप
(D) अप
Ans:- (A) अनु
14. ‘नौ दो ग्यारह होना’ मुहावरे का सही अर्थ क्या है?
A) गिनती करना
B) भाग जाना
C) संयोग होना
D) जोड़ना
Ans:- B) भाग जाना
15. ‘पंकज’ का क्या अर्थ हो सकता है?
(A) चंद्रमा
(B) सूर्य
(C) कमल
(D) तारा
Ans:- (C) कमल
16. ‘नायक’ का स्त्रीलिंग रूप क्या है?
A) नायिका
B) नायकी
C) नायकानी
D) नायका
Ans:- A) नायिका
17. “गंगा नदी बहुत पवित्र है।” इस वाक्य में जातिवाचक संज्ञा शब्द कौन सा है?
(A) गंगा
(B) नदी
(C) पवित्र
(D) बहुत
Ans:- (B) नदी
18. “उसने मुझसे मदद मांगी।” इस वाक्य में ‘उसने कैसा शब्द है ?
(A) संज्ञा
(B) क्रिया
(C) सर्वनाम
(D) कर्म
Ans:- (C) सर्वनाम
19. “तुम बहुत अच्छा गाते हो।” वाक्य में कौन सा शब्द क्रिया का बोध कराता है?
(A) तुम
(B) बहुत
(C) गाते
(D) अच्छा
Ans:- (C) गाते
20. वाक्य में संख्यावाची विशेषण शब्द का चयन करें: “वह एक समझदार लड़का है।”
(A) वह
(B) लड़का
(C) समझदार
(D) एक
Ans:- (D) एक
खण्ड – ग (पाठ्य पुस्तक से पठित बोध)
निम्नलिखित गद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 21-24 के लिए सही उत्तर का चयन करें-
बस सचमुच चल पड़ी और हमें लगा कि यह गांधीजी के असहयोग और सविनय अवज्ञा आंदोलनों के वक्त अवश्य जवान रही होगी। उसे ट्रेनिंग मिल चुकी थी। हर हिस्सा दूसरे से असहयोग कर रहा था। पूरी बस सविनय अवज्ञा आंदोलन के दौर से गुजर रही थी। सीट का बॉडी से असहयोग चल रहा था। कभी लगता सीट बॉडी को छोड़कर आगे निकल गई है। कभी लगता कि सीट को छोड़कर बॉडी आगे भागी जा रही है। आठ-दस मील चलने पर सारे भेदभाव मिट गए। यह समझ में नहीं आता था कि सीट पर हम बैठे हैं या सीट हम पर बैठी है।
21. उपरोक्त गद्यांश में गांधी जी के किस आंदोलन का वर्णन है?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(C) A और B
(D) भारत छोड़ो आन्दोलन
Ans:- (C) A और B
22. प्रस्तुत गद्यांश किस पाठ से लिया गया है?
(A) असहयोग आंदोलन
(B) बस की यात्रा
(C) पथ की पहचान
(D) छोटा जादूगर
Ans:- (B) बस की यात्रा
23. गद्यांश में ‘सीट और बॉडी के असहयोग’ से क्या संकेत मिलता है?
(A) दोनों के बीच कोई तालमेल नहीं था
(B) सीट हमेशा बॉडी के साथ रहती थी
(C) सीट और बॉडी एक-दूसरे से प्रेम करते थे
(D) सीट और बॉडी मिलकर रास्ते पर चल रहे थे
Ans:- (A) दोनों के बीच कोई तालमेल नहीं था
24. गद्यांश में ‘आठ-दस मील चलने पर’ किसका उल्लेख किया गया है?
(A) रास्ते के भेदभाव मिटने का
(B) बस की गति का बढ़ने का
(C) गांधीजी के आंदोलनों का परिणाम
(D) सीट और बॉडी का जुड़ने का
Ans:- (A) रास्ते के भेदभाव मिटने का
निम्नलिखित पद्यांश को ध्यानपूर्वक पढ़कर प्रश्न संख्या 25-28 के लिए सही उत्तर का चयन करें-
चाह नहीं, मैं सुरबाला के, गहनों में गूँथा जाऊँ।
चाह नहीं, प्रेमी-माला में, बिंध प्यारी को ललचाऊँ ।
चाह नहीं, सम्राटों के शव पर, हे हरि ! डाला जाऊँ।
चाह नहीं, देवों के सिर पर चढूँ, भाग्य पर इठला
मुझे तोड़ लेना वनमाली,
उस पथ पर देना तुम फेंक।
मातृ-भूमि पर शीश चढ़ाने,
जिस पथ जावें वीर अनेक ।
25. प्रस्तुत कविता के कवि कौन हैं?
(A) रामनरेश त्रिपाठी
(B) हरिवंश राय बच्चन
(C) माखनलाल चतुर्वेदी
(D) निर्मला पुतुल
Ans:- (C) माखनलाल चतुर्वेदी
26. “उस पथ में देना तुम फेंक” में कवि किस पथ की बात कर रहे हैं?
(A) सम्राटों का पथ
(B) युद्ध के पथ
(C) वीरों का पथ
(D) प्रेमी-माला का पथ
Ans:- (C) वीरों का पथ
27. “जिस पथ जावें वीर अनेक” से कवि किस पथ का उल्लेख कर रहे हैं?
(A) सम्राटों के पथ
(B) शहीदों का पथ
(C) प्रेमियों का पथ
(D) युद्ध में शहीद होने का पथ
Ans:- (B) शहीदों का पथ
28. प्रस्तुत कविता का ‘मूल भाव’ क्या है?
(A) मातृभूमि की सेवा
(B) सम्राटों की सेवा
(C) प्रेमी सेवा
(D) उपर्युक्त सभी
Ans:- (A) मातृभूमि की सेवा
निम्नलिखित प्रश्नों के लिए सही उत्तर का चयन करें-
29. छोटा जादूगर अपनी माँ के लिए क्या ले जाना चाहता था?
(A) मिठाई
(C) पथ्य
(B) दवा
(D) साड़ी
Ans:- (C) पथ्य
30. मित्रता पाठ के लेखक कौन हैं?
(A) रामचंद्र शुक्ल
(B) जयशंकर प्रसाद
(C) प्रेमचंद
(D) ज्ञानरंजन
Ans:- (A) रामचंद्र शुक्ल
31. ‘पूर्व चलने के बटोही बाट की पहचान कर ले’ इसमें बटोही किसे कहा गया है ?
(A) कवि
(B) पथिक
(C) विद्यार्थी
(D) शिक्षक
Ans:- (B) पथिक
32. लेखक के भाई साहब उनसे कितने साल बड़े थे ?
(A) दो साल
(B) चार साल
(C) तीन साल
(D) पाँच साल
Ans:- (D) पाँच साल
33. लेखक और उसके बड़े भाई कहाँ रहते थे ?
(A) घर में
(B) नानी घर में
(C) होस्टल में
(D) किराये के घर में
Ans:-(C) होस्टल में
34. ‘अशोक का शख त्याग’ कैसी रचना है?
(A) नाटक
(B) कहानी
(C) एकांकी
(D) निबन्ध
Ans:- (C) एकांकी
35. सम्राट अशोक ने किस राज्य पर चढाई की थी ?
(A) मगध
(B) बोधगया
(C) पाटलिपुत्र
(D) कलिंग
Ans:- (D) कलिंग
36. कलिंग महाराज की कन्या का क्या नाम था ?
(A) मिथिला
(B) शिखा
(C) पदमा
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) पदमा
37. ‘अमरुद का पेड़’ के लेखक की माँ कहाँ के जेल में थी ?
(A) अजमेर
(B) भोपाल
(C) सूरत
(D) अंडमान
Ans:- (A) अजमेर
38. अमरुद के पेड़ में फूल आने की बात किसने बताई थी ?
(A) चुन्नू ने
(B) पप्पू ने
(C) नौकर ने
(D) मिहू ने
Ans:- (D) मिहू ने
39. ‘क्या निराश हुआ जाए’ पाठ के लेखक कौन हैं?
(A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
(B) महावीर प्रसाद द्विवेदी
(C) जयशंकर प्रसाद
(D) प्रेमचंद
Ans:- (A) हजारी प्रसाद द्विवेदी
40. ‘क्या निराश हुआ जाए’ पाठ में बस का कंडक्टर साइकिल से कहाँ चला गया ?
(A) वह भाग गया
(B) वह दूसरी बस लेने गया
(C) वह जंगल में चला गया
(D) वह अपने घर चला गया
Ans:- (B) वह दूसरी बस लेने गया
41. ‘रामचरितमानस’ के रचयिता कौन हैं?
(A) तुलसीदास
(B) सूरदास
(C) कबीर
(D) जायसी
Ans:- (A) तुलसीदास
42. जयपाल सिंह मुंडा का जन्म किस गाँव में हुआ था ?
(A) तोरपा
(B) खूंटी
(C) तपकरा
(D) सिमडेगा
Ans:- (C) तपकरा
43. बस की यात्रा पाठ कैसी रचना है?
(A) व्यंग्य
(B) निबन्ध
(C) कहानी
(D) नाटक
Ans:- (A) व्यंग्य
44. हुंडरू का झरना कहाँ है ?
(A) सिमडेगा
(B) नेतरहाट
(C) गुमला
(D) राँची
Ans:- (D) राँची
45. ‘बूढ़ी पृथ्वी का दुःख’ कविता की कवियत्री कौन हैं ?
(A) महादेवी वर्मा
(B) सुभद्राकुमारी चौहान
(C) निर्मला पुतुल
(D) इनमें से कोई नहीं
Ans:- (C) निर्मला पुतुल
46. काशी विश्वविद्यालय में प्रवेश करते ही दाई तरफ क्या है ?
(A) सर सुन्दरलाल अस्पताल
(B) महिला विद्यालय
(C) पार्क
(D) जिमखाना
Ans:- (A) सर सुन्दरलाल अस्पताल
47. ‘वीर जननी’ का पुरस्कार किसे मिला ?
(A) शारदा सुब्रह्मण्यम
(B) डा. चंद्रा
(C) शिवानी
(D) महादेवी वर्मा
Ans:- (A) शारदा सुब्रह्मण्यम
48. किसकी बुआ आई.ए. एस. बन गई थी ?य
(A) मीना
(B) शिवानी
(C) शुभांगी
(D) कमला
Ans:- (C) शुभांगी
49. बिहार के मधुबनी इलाके में अकाल कब हुआ था ?
(A) पांचवी सदी
(B) तीसरी सदी
(C) सातवीं सदी
(D) छठवीं सदी
Ans:- (D) छठवीं सदी
50. कौन से तालाब में लोग अपने-अपने क्षेत्र का थोड़ा पानी लाकर मिला देते थे ?
(A) बिन्दुसागर
(B) कलिंग सागर
(C) समर सागर
(D) सूरसागर
Ans:- (A) बिन्दुसागर
Important Link
![]() |
Download |
JAC 8th Syllabus | Click Here |
Join Telegram Channel | Click Here |
Official Website | JAC |
About Us
I hope this article will prove to be helpful for all the students of Jharkhand Academic Council Examination Board (JAC) who are going to appear in the JAC Board examination this year. Through this website of ours, all the information published by the JAC Board for all the students preparing for Jharkhand Board will be made known to you first, all the students keep visiting our website jacupdate.in so that all of you keep getting information about JAC Board.
If you have any question, then definitely tell us by commenting, there is a comment box below, through that you can send us a message or you can also contact us from the contact page. All the information about model set, syllabus, time-table, result, admission and scholarship etc. published by Jharkhand Academic Council (jac) will be provided on this website. So to visit this website, type Jacupdate.In in Google. JAC Class 8th Hindi Model Paper Answer 2025.